17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना विवाद:जगन का चल रहा है एनआईएमएस में उपचार

हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी का यहां के एक अस्पताल में इलाज चल रहा हैं जहां उन्हें एकीकृत आंध्रप्रदेश के समर्थन में पांच दिन के अनशन के बाद भर्ती कराया गया था. पुलिस ने कल रात उन्हें अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के स्थल से हटाकर अस्पताल में भर्ती कराया था क्योंकि […]

हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी का यहां के एक अस्पताल में इलाज चल रहा हैं जहां उन्हें एकीकृत आंध्रप्रदेश के समर्थन में पांच दिन के अनशन के बाद भर्ती कराया गया था.

पुलिस ने कल रात उन्हें अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के स्थल से हटाकर अस्पताल में भर्ती कराया था क्योंकि चिकित्सकों ने उनके गिरते स्वास्थ्य पर चिंता जताई थी. पुलिसकर्मियों का एक दल जुबली हिल्स इलाके के लोटस पौंड स्थित जगन के आवास पर कल रात पहुंचा और उन्हें उठाकर एक एंबुलेंस से सीधा निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज :एनआईएमस: पहुंचाया.

वाईएसआर कांग्रेस के नेता ने कहा कि जगन आज अस्पताल में रहेंगे क्योंकि अनशन के कारण उनकी स्थिति खराब हो रही है. कडप्पा के सांसद ने एकीकृत आंध्रप्रदेश के समर्थन में पांच अक्तूबर को अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत की और चिकित्सकों ने कल उन्हें सलाह दी कि उन्हें हड़ताल खत्म कर देनी चाहिए क्योंकि उनका रक्त शर्करा और अन्य पैरामीटर चिंता की वजह है.

उनके परिवार के सदस्यों और वाईएसआरसीपी के नेताओं ने अस्पताल में उनसे मुलाकात की. जगन अस्पताल में भर्ती किए जाने के बावजूद अपना अनशन जारी रखना चाहते थे लेकिन स्वास्थ्य को देखते हुए चिकित्सकों ने उनका उपचार किया. तेलंगाना मुद्दे पर पिछले महीने जेल में रहते हुए जगन ने इसी तरह का अनशन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें