नयी दिल्ली: सरोद साधक उस्ताद अमजद अली खान शास्त्रीय संगीत से जुड़े पहले कलाकार होंगे, जो यहां 11 अक्तूबर को देश के सर्वोच्च साहित्य सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार से तेलगु लेखक डा. रावुरी भारद्वाज को सम्मानित करेंगे.
ज्ञानपीठ के निदेशक रवींद्र कालिया ने कहा कि देश के कलाकारों को हम राजनीतिज्ञों के समकक्ष मानते हैं. इसलिए हमने कला, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र की दिग्गज हस्तियों को देश के सर्वोच्च साहित्य सम्मान प्रदान करने के लिए चुना है. उन्होंने बताया कि 11 अक्तूबर को तीन मूर्ति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में तेलगु के लेखक को वर्ष 2012 के लिए 48वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.
उन्हें पुरस्कार के रुप में 11 लाख रुपये, वाग्देवी की मूर्ति की प्रतिकृति और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. गौरतलब है कि इससे पहले राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उर्दू के अजीम शायर अख्लाक मोहम्मद खान ‘शहरयार’ को हिन्दी फिल्मों के लोकप्रिय कलाकार अमिताभ बच्चन ने वर्ष 2008 का ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया था.