ऐजल : मोबाइल फोन को लेकर एक लड़के की जुनून इस हद तक पहुंच जायेगी इसकी कल्पना आप कभी नहीं कर सकते हैं. दरअसल मोबाइल खरीदने की इच्छा रखने वाले 16 साल के एक लड़के ने जिले के एक गांव में कथित तौर पर अपनी बहन और जीजा की हत्या कर दी तथा उनके पास से 36,000 रुपये लूट लिए.
ऐजल जिला पुलिस अधीक्षक सी लालदीना ने बताया कि 16 साल के लड़के ने कल किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष स्वीकार किया कि उसने सात जुलाई को दंपती की हत्या की थी और वह उनके 36,000 रुपये लेकर भाग गया था. लालदीना ने बताया कि लड़के को अपराध के एक दिन बाद उसके घर से गिरफ्तार किया गया.