नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने नये राज्य के सृजन को लेकर आंध्र प्रदेश के तटीय और रायलसीमा क्षेत्र की स्थिति पर स्वत: संज्ञान लेने से आज इंकार कर दिया. इन क्षेत्रों में बिजली कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है.प्रधान न्यायाधीश पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि वह स्वत: ही इसका संज्ञान नहीं ले सकते हैं और यदि इस मसले पर कोई याचिका दायर की गयी तो उस पर विचार किया जायेगा. वकील के कृष्णामूर्ति ने आज इस मसले का प्रधान न्यायाधीश के समक्ष उल्लेख किया था.
राज्य बिजली कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण आंध्र प्रदेश के तटीय आंध्र और रायलसीमा क्षेत्रों के अनेक नगरों और सैकड़ों गांवों में कल से अंधेरा व्याप्त है जबकि अनेक रेलगाड़िया रद्द हो गयी हैं. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बिजली उत्पादन और वितरण कार्य प्रभावित हुआ है. इस हड़ताल से अस्पताल, जलापूर्ति और कृषि जैसी आपात सेवाओं को भी नहीं बख्शा गया है.