लखनऊ:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गंगा और यमुना नदियों में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन पर पाबंदी लगा दी है. इस तरह का यह पहला मामला है जब अदालत ने सख्त रूख अख्तियार किया है.
हालांकि इस साल यह पाबंदी सिर्फ इलाहाबाद में ही रहेगी, लेकिन अदालत ने यूपी सरकार को अगले साल से समूचे यूपी में गंगा नदी में किसी भी तरह की मूर्तियों के विसर्जन पर रोक लगाने को कहा है. हाईकोर्ट ने इलाहाबाद के प्रशासन को गंगा – यमुना में विसर्जन नहीं होने देने के फैसले का कड़ाई से पालन कराने को कहा है.