जयपुर : दुष्कर्म आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम के जयपुर के करधनी थाना इलाके में स्थित आश्रम में आज ग्रामीणों ने जमकर तोडफोड की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पचास से अधिक लोगों ने आसाराम के आश्रम में अनैतिक गतिविधियां होने के विरोध में आसाराम के आश्रम का चैनल दरवाजा, खिडकियों के शीशे और आश्रम परिसर में खडे दो तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
उन्होंने बताया कि आश्रम में मौजूद कुछ लोगों ने समाचार संकलित कर रहे मीडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार भी किया. पुलिस ने आश्रम में तोडफोड करने और मीडियाकर्मियों के साथ र्दुव्यवहार के आरोप में सात लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.