अहमदाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे के बाद एक प्रकार से बेजान हो चुकी पार्टी की राज्य इकाई में नये प्राण आने की उम्मीद है क्योंकि नरेन्द्र मोदी नीत भाजपा के हाथों चुनाव में लगातार कई बार हार ङोलने के बाद उसके हौसले बुरी तरह पस्त थे.
सूत्रों ने बताया कि पिछले हफ्ते अपने दो दिन के राज्य के दौरे में राहुल ने पार्टी की राज्य इकाई में नई जान फूंकने के लिए ‘‘माहौल बदलो’’ का आह्वान किया था.कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, ‘‘उनके दौरे के बाद पार्टी का माहौल बदल गया है तथा कार्यकर्ताओं को इसके पुनरुद्धार की उम्मीद है. यह 2014 के चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए बेहद आवश्यक है.’’
उन्होंने कहा कि तालुका एवं जिला स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर राहुल ने कुछ कठोर उपायों के संकेत दिये ताकि पार्टी को आगामी लोकसभा चुनावों में चुनौती का सामना करने में मदद मिल सके. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भाजपा के हाथों लगातार कई बार पराजय ङोलने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि राहुल गांधी के कद वाले एक नेता ने तालुका एवं जिला स्तर के कार्यकाताओं से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी.’’
बताया गया कि राहुल ने पिछले हफ्ते अपने दो दिवसीय दौरे में सार्वजनिक तौर पर यह स्वीकार किया कि गुजरात में कांग्रेस की लगातार हो रही हार आतंरिक कलह के कारण है.
दोषी ने बताया, ‘‘राहुल ने यहां कांग्रेस में माहौल बदलने का स्पष्ट संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए मेहनत से काम कर रहे लोग आगे आयेंगे और सफलता के लिए तिकड़म का रास्ता अपनाने वालों को हाशिये पर डाला जायेगा..उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अनुशासनहीनता को सहन नहीं किया जायेगा.’’सूत्रों ने बताया कि राहुल ने बैठक के दौरान गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अजरुन मोढवाडिया, विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला एवं अन्य पार्टी नेताओं जैसे शक्ति सिंह गोहिल एवं सिद्धार्थ पटेल को आने की अनुमति नहीं दी ताकि कार्यकर्ता बेधड़क अपनी राय व्यक्त कर सकें.
कांग्रेस प्रवक्ता ने राहुल के विचार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने यह भी कहा कि 2014 के चुनाव या कोई भी चुनाव पार्टी के लिए करो या मरो वाली स्थिति नहीं है. पार्टी को मजबूत करने की जरुरत है जो इसके नतीजे के रुप में चुनावी विजय दिलवायेगा.’’
सागर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं स्टार प्रचारक राहुल गांधी आगामी 24 अक्तूबर को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बटनलाल साहू ने बताया कि राहुल गांधी आगामी 24 अक्तूबर को राहतगढ़ में कांग्रेस की सत्ता परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे.