नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी जीत दर्ज करती है तो वह शीला सरकार के पिछले 15 वर्षों के कार्यकाल के दौरान हुए विभिन्न कथित घोटालों की जांच के लिए एक जवाबदेही आयोग गठित करेगी.
दरअसल मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कल विपक्ष को चुनौती दी थी कि वह उनकी सरकार में भ्रष्टाचार का सबूत पेश करे अन्यथा बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करे.
भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख विजय गोयल ने कहा, ‘‘जवाबदेही आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि जिन लोगों ने कांग्रेस के कार्यकाल में करदाताओं के धन को लूटा है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा.’’उन्होंने दिल्ली सरकार में ‘बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार’ का आरोप लगाया और इन गंभीर आरोपों को सिरे करने के लिए मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि यदि राजधानी के लोग चार दिसंबर के चुनाव में भाजपा को विजयी बनाते हैं तो गलत कार्यों में लिप्त सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
गोयल ने कहा, ‘‘ कम से कम एक या कभी कभी एक से अधिक प्रमुख संवैधानिक समूहों जैसे कि कैग, लोक लेखा समिति और लोकायुक्त ने शीला और उनके पूरे मंत्रिमंडल पर आरोप लगाए हैं लेकिन यह हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री अब भी भ्रष्टाचार के सबूत के बारे में पूछ रही हैं.’’