नयी दिल्ली: पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने आज कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार दिल्ली की तुलना में एक चौथाई है.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुनियादी ढांचा मामलों के सलाहकार सिंह ने कहा, ‘‘ मैंने बिहार और दिल्ली में लगभग बराबर समय तक काम किया है. आप बिहार में भ्रष्टाचार की बात करते हैं, बिहार में भ्रष्टाचार दिल्ली की तुलना में एक चौथाई है.’’ सिंह ने ‘‘ नीतीश इंजीनियरिंग : रिकंस्ट्रक्टिंग बिहार ’’ पुस्तक का लोकार्पण करते हुए कहा कि बिहार में काफी सुधार हुआ है और नकारात्मक वजहों से खबरों में रहने वाला राज्य का पिछले कुछ वर्षों से सकारात्मक प्रचार हो रहा है.
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो लोगों के लिए अच्छा काम करता है, उसे समर्थन मिलेगा भल ही वह किसी जाति या धर्म का हो.वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिन्हा ने यह पुस्तक लिखी है.यह पुस्तक राज्य के ‘‘अराजकता और विकास की कमी’’ के दौर से ‘‘ शांति, संपन्नता और सराहना’’ में बदलने पर केंद्रित है.