जयपुर: राजस्थान के अजमेर में स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दिन हसन चिश्ती के सालाना 801 वे उर्स के मौके पर पवित्र मजार पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से आज मखमली चादर चढाई गई.
भाजपा सूत्रों के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री के निजी सचिव शिव कुमार ने वाजपेयी की ओर से चादर चढाकर अमन चैन की दुआ मांगी. इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री एवं मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे.