14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में आदर्श आचरण संहिता लागू, दो चरण में होंगे मतदान

रायपुर: छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है. राज्य में नवंबर महीने में दो चरणों में मतदान होंगे.राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार कुजूर ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य […]

रायपुर: छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है. राज्य में नवंबर महीने में दो चरणों में मतदान होंगे.राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार कुजूर ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है. सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

कुजूर ने बताया कि राज्य में 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 11 नवंबर को 18 विधानसभा सीटों के लिए तथा दूसरे चरण में 19 नवंबर को 72 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा.उन्होंने बताया कि पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर, उत्तर बस्तर (कांकेर), कोंडागांव, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा), बीजापुर, सुकमा और राजनांदगांव जिले के विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा तथा दूसरे चरण में कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर चांपा, महासमुंद, बलौदाबाजार, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिले के विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए इस महीने की 18 तारीख से उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे तथा नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर होगी. 26 तारीख को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 28 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए उम्मीदवार 25 अक्टूबर से नामांकन दाखिल कर सकेंगे तथा नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि एक नवंबर होगी. दूसरे चरण के मतदान के लिए दो नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा चार नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि आठ दिसंबर को मतगणना होगी.

कुजूर ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में एक करोड़ 67 लाख 97 हजार 368 मतदाता हैं. इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 85 लाख 51 हजार 862 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 82 लाख 45 हजार 506 है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में 21 हजार 418 मतदान केंद्र होंगे तथा एक लाख से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी चुनाव कार्य में भाग लेंगे. राज्य में 99 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं का फोटो पहचान पत्र बना लिया गया है.कुजूर ने बताया कि इस चुनाव में मतदाताओं को ‘इनमें से कोई नहीं’ :नोटा: का भी अधिकार होगा. इसके लिए मतदाता इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का अंतिम बटन दबा सकता है.

इधर, राज्य के पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने बताया कि राज्य में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल के जवान मौजूद हैं तथा इस संबंध में चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया जाएगा. रामनिवास ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए राज्य में जारी लाइसेंसी हथियारों की जांच शुरु कर दी गई है तथा सभी हथियारों को जमा करा लिया जाएगा. वहीं राज्य में असमाजिक तत्वों की धरपकड़ तथा अवैध हथियारों और अवैध शराब की रोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें