बीजिंग/नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी की रिहाई पर चिंता जाहिर की. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी ‘‘व्यापक’’ बैठक हुई जिसमें कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. उन्होने दोनों द्विपक्षीय संबंधों को ‘‘नई उंचाइयों’’ तक ले जाने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की.
एक दिन पहले ही भारत ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी की रिहाई को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई बाधित किए जाने के चीन के कदम को लेकर गहरी चिंता जताई थी. चीनी सोशल मीडिया वेइबो पर डाले गए एक पोस्ट में मोदी ने कहा ‘‘मैंने एक बार फिर राष्ट्रपति शी जिनपिंगसे मुलाकात की, इस बार रुस के उफा में, जहां हम दोनों ब्रिक्स और एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं.’’ चीन में वेइबो को ट्विटर के समकक्ष माना जाता है और इस वेबसाइट में मोदी ने मई में अपनी चीन की यात्रा से पूर्व अकाउंट खोला था. तब से वेइबो पर उनके हजारों फालोवर हैं. दोनों ने कल रात उफा में ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलनों से अलग मुलाकात की.
मोदी ने कहा ‘‘हमारी मुलाकात बहुत व्यापक थी और भारत चीन संबंधों तथा वैश्विक मामलों के बारे में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। हम दोनों ही भारत चीन संबंधों को नई उंचाइयों तक ले जाने तथा हमारे आर्थिक, सांस्कृतिक एवं जनसंपर्क संबंधों को और बढाने के लिए दृढता के साथ प्रतिबद्ध हैं.’’ शी के साथ कल मुलाकात के दौरान मोदी ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी की जेल से रिहाई को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र द्वारा कार्रवाई के लिए प्रस्ताव को चीन द्वारा बाधित किए जाने को लेकर अपनी चिंता से उन्हें ‘‘दृढतापूर्वक’’ एवं ‘‘स्पष्ट तरीके से’’ अवगत कराया.