इंफाल : मणिपुर के सेनपताई जिले के एक गांव में एक गैर मणिपुरी व्यक्ति की कुछ अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. उसका शव बरामद हुआ है.
पुलिस ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इंफाल नदी के पुल पर सपरमैना इलाके के निकट एक स्थान से यह शव बरामद हुआ.पुलिस ने बताया कि कुछ राहगीरों ने सबसे पहले इस शव को देखा और पुलिस को सूचना दी. शव को यहां क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान एवं अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
अभी तक किसी भी व्यक्ति या समूह ने इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है. पिछले तीन साल में मणिपुर के विभिन्न भागों में अज्ञात लोगों द्वारा 30 से ज्यादा गैर मणिपुरी लोगों की हत्या की जा चुकी है.