एजल : मिजोरम की राजधानी में आज भारी वर्षा और भूस्खलन से आठ लोगों की मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हुए हैं. इसके अलावा 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
राहत कार्यों की निगरानी कर रहे पुलिस अधीक्षक लालियनमाविया ने बताया कि आज सुबह लाइपुइतलैंड इलाके में नौ मकान भारी भूस्खलन में नष्ट हो गए और आठ लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि इस भूस्खलन के कारण 11 लोग लापता हो गये हैं और नौ अन्य बुरी तरह घायल हुए हैं.
उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी हैं तथा स्वयंसेवक और पुलिसकर्मी मलबे में जीवित और मृत लोगों की तलाश कर रहे हैं.
लालियनमाविया ने बताया कि अब तक छह लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं और दो अन्य शव मलबे से निकाले जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
एजल में कल रात भारी वर्षा और तूफान आया जिसके बाद भूस्खलन भी हुआ. मारे गए और लापता लोगों के अलावा कम से कम 16 लोग मामूली रुप से जख्मी हुए हैं जिन्हें यहां सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया है.