नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में भारत और पाकिस्तान के विशेष बलों के बीच चल रहे गतिरोध का हवाला देते हुए भाजपा ने आज कहा कि वार्ता और आतंकवादी हमले साथ-साथ नहीं चल सकते.
भाजपा ने यह भी रेखांकित किया कि हमला उसी दौरान शुरु हुआ जब दोनों देशों के प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क में शांति वार्ता कर रहे थे. केरन सेक्टर में 23 सितंबर को शुरु हुई लड़ाई की वर्तमान स्थिति पर भाजपा ने रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी से रिपोर्ट मांगी. भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना के सामान्य और विशेष बलों के बीच चल रही लड़ाई पर चिंता जताते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि इसका तात्पर्य है कि 29 सितंबर को जिस वक्त प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से वार्ता कर रहे थे उस वक्त भारतीय सेना पाकिस्तान समर्थित घुसपैठ को नाकाम करने की पुरजोर कोशिश कर रही थी.
जावडेकर ने कहा कि हम आतंकवादी हमलों और घुसपैठों के बीच शांति वार्ता नहीं कर सकते हैं.