भुवनेश्वर : केंद्रीय मंत्री शशि थरुर ने आज कहा कि दुनिया में हिंसा और आतंकवाद का कारण अज्ञानता और पूर्वाग्रह है और विघटनकारी ताकतों के भय को कम करने में शैक्षणिक जागरुकता और विचारशील बुद्धि सहयोग कर सकते हैं.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की तरफ से आयोजित दो दिवसीय ओडिशा साहित्य उत्सव की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि अज्ञानता और पूर्वाग्रह हिंसा के कारण हैं. आतंकवाद के लिए यह इतना ही सत्य है जितना आधुनिक सिविल संघर्ष के लिए.’’
थरुर ने कहा कि बुद्धिजीवी विचारों का प्रवाह कर सकते हैं और मानवीय स्थितियों से लोगों को अवगत करा सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अगर लोग समझ जाएं कि संस्कृति, जाति, धर्म और पंथ से परे लोगों की कठिनाईयां एक समान हैं तो लड़ाई करने वाले लोग इसका फायदा नहीं उठा सकेंगे.’’