कोलकाता : चीन के 64वें राष्ट्रीय दिवस के मौके पर सोमवार को नाथू ला में चीनी सीमा की तरफ बहुउद्देश्यीय परिसर में एक विशेष सीमा सैन्य बैठक (बीपीएम) का आयोजन किया गया.
यहां रक्षा विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में आज बताया गया कि ब्रिगेडियर विक्रम सिंह के नेतृत्व में भारतीय सेना के प्रतिनिधिमंडल ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रतिनिधिमंडल को शुभकामनाएं दीं और सीमा पर अमन-शांति बनाये रखने में भारत की प्रतिबद्धता दोहराई. विज्ञप्ति के अनुसार पीएलए के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे सीनियर कर्नल झांग मिंग शेंग ने चीन के लिए इस दिन के महत्व को बताया और शुभकामनाओं के लिए भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया.