शिलांग : सिक्किम में आज भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 आंकी गयी. क्षेत्रीय भूकंप क्षेत्र के सूत्रों ने आज यहां पर बताया कि यह भूकंप सिक्किम में दिन के 11 बज कर 43 मिनट पर आया. भूकंप का केंद्र क्रमश: 27.4 डिग्री उत्तर और 88.5 डिग्री पूर्वी अक्षांतर और देशांतर पर केन्द्रित था.
सिक्किम के गंगटोक से मिली खबर में बताया गया है कि कुछ भवनों में दरार आ गयी है और लोग सड़कों पर निकल आए. कुछ स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गयी और वहां से भारी यातायात जाम होने की खबर है. सिलिगुड़ी से मिली एक खबर में बताया गया है कि यहां पर भी भूकंप का झटका महसूस किया गया और लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आये.