नयी दिल्ली : डॉक्टर हसबैंड की चाहत में एक लड़की को 48 लाख का नुकसान झेलना पड़ा. हुआ यूं कि हैदराबाद निवासी एक लड़की की दोस्ती मैट्रिमनियलसाइट में एक तथाकथित डॉक्टर से हुई . युवती के मुताबिक उस लड़के का नाम अभिषेक मोहन था. धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई.
पीड़ित युवती और अभिषेक अपनी निजी बातों को भी ऑनलाइन शेयर करने लगें और दोस्ती इतनी बढ़ गयी कि दोनों ने शादी करने का मन भी बना लिया.हैदराबाद निवासी डॉक्टरयुवती ने शिकायत दर्ज किया कि अप्रैल में उसकी दोस्ती अभिषेक से एक वेबसाइट के जरिए हुई. धीरे-धीरे बातचीत के क्रम में वो एक दूसरे के करीब आ गये. बातचीत के क्रम में अभिषेक मोहन ने युवती को बताया कि उसने महंगे मेडिकल सामान खरीदे हैं. और खुद को यूके का चिकित्सक बताया. बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया और एक दिन अभिषेक ने शादी का प्रस्ताव रख दिया. अभिषेक ने युवती को इस बात का भी भरोसा दिलाया कि इसके लिए वह दोनों के परिवार वालों से भी बातचीत करेगा.