14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिमनियल साइट में हुई दोस्ती, लड़की को उठाना पड़ा 48 लाख का नुकसान

नयी दिल्ली : डॉक्टर हसबैंड की चाहत में एक लड़की को 48 लाख का नुकसान झेलना पड़ा. हुआ यूं कि हैदराबाद निवासी एक लड़की की दोस्ती मैट्रिमनियलसाइट में एक तथाकथित डॉक्टर से हुई . युवती के मुताबिक उस लड़के का नाम अभिषेक मोहन था. धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई. पीड़ित युवती और अभिषेक अपनी निजी बातों […]

नयी दिल्ली : डॉक्टर हसबैंड की चाहत में एक लड़की को 48 लाख का नुकसान झेलना पड़ा. हुआ यूं कि हैदराबाद निवासी एक लड़की की दोस्ती मैट्रिमनियलसाइट में एक तथाकथित डॉक्टर से हुई . युवती के मुताबिक उस लड़के का नाम अभिषेक मोहन था. धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई.

पीड़ित युवती और अभिषेक अपनी निजी बातों को भी ऑनलाइन शेयर करने लगें और दोस्ती इतनी बढ़ गयी कि दोनों ने शादी करने का मन भी बना लिया.हैदराबाद निवासी डॉक्टरयुवती ने शिकायत दर्ज किया कि अप्रैल में उसकी दोस्ती अभिषेक से एक वेबसाइट के जरिए हुई. धीरे-धीरे बातचीत के क्रम में वो एक दूसरे के करीब आ गये. बातचीत के क्रम में अभिषेक मोहन ने युवती को बताया कि उसने महंगे मेडिकल सामान खरीदे हैं. और खुद को यूके का चिकित्सक बताया. बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया और एक दिन अभिषेक ने शादी का प्रस्ताव रख दिया. अभिषेक ने युवती को इस बात का भी भरोसा दिलाया कि इसके लिए वह दोनों के परिवार वालों से भी बातचीत करेगा.

तथाकथित चिकित्सक दोस्त ने युवती को पत्र लिखकर कहा की उसे कस्टम में 20 लाख रुपये फीस अदा करना है . इसके लिए 20 लाख रूपये की मदद की जरूरत है, साथ ही कुछ और औपचारिकताएं का भी जिक्र किया. पीड़ित युवती ने दोस्तों से उधार लेकर और कुछ रुपये लोन लेकर अभिषेक का मदद किया. मामले पर पुलिस ने दो पुरूष और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में मोहन ने स्वीकारा कि वह 196 लड़िकयों से बात करने की मंशा जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें