नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री के सलाहकार टीकेए नायर ने आज कहा कि केंद्र हमेशा बुजुर्गों के वाजिब मसलों पर चिंतित रहता है और सातवां वेतन आयोग पेंशनधारियों की मांगों पर ध्यान देगा.
नायर ने कहा, ‘‘सरकार ने बुजुर्गों और पेंशनधारियों को फायदा पहुंचाने वाली अनेक स्कीमें लागू की है. सातवां वेतन आयोग भी पेंशनधारियों के आग्रहों और मांगों पर विचार करेगा.’‘ नायर ने यह बात विश्व वृद्ध दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही.