17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू ने पिछले साल के आकड़े को किया पार

नयी दिल्ली: दिल्ली में पिछले चार दिन में डेंगू के 400 नये मामले दर्ज किए गए हैं. इस तरह इस रोग से पीड़ितों की संख्या अब तक 2100 के आंकड़े को पार कर गई है जो पिछले साल से अधिक है.दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अभी तक 2,124 […]

नयी दिल्ली: दिल्ली में पिछले चार दिन में डेंगू के 400 नये मामले दर्ज किए गए हैं. इस तरह इस रोग से पीड़ितों की संख्या अब तक 2100 के आंकड़े को पार कर गई है जो पिछले साल से अधिक है.दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अभी तक 2,124 मामले दर्ज किए गए हैं जो पिछले साल के 2093 के आंकड़े से अधिक है. सिर्फ उत्तरी दिल्ली में ही 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

हालांकि, डेंगू से मौत का आधिकारिक आंकड़ा अभी तक तीन ही है पर नगर निकायों ने छह लोगों संदिग्ध श्रेणी में रखा है. डेंगू से हुई मौत का ताजा मामला दक्षिण दिल्ली की छह वर्षीय प्रिया का है जिसकी 23 सितंबर को मौत हो गई.राष्ट्रीय राजधानी में 2010 में 6,000 से अधिक डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे. 2008 में 1,300 से अधिक मामले दर्ज किए गए, 2009 में 1, 153 मामले और 2011 में 1,131 मामले दर्ज किए गए.

उत्तर दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र में 1026, दक्षिण (540) और पूर्वी (435) मामले, 61 मामले दिल्ली में नगर निगम के क्षेत्र से बाहर और अन्य श्रेणी में 30 मामले दर्ज किए गए.रोहिणी क्षेत्र में 500 से अधिक मामले, नरेला (164), नजफगढ़ (185), करोल बाग (148) और सिविल लाइंस (178) मामले दर्ज किए गए.अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस पर रोकथाम के लिए लोगों से कम सहयोग मिल रहा है.

दक्षिण दिल्ली नगर निगम आयुक्त मनीष गुप्ता ने कहा, ‘‘कुछ लोग घरेलू प्रजनन :मच्छर: जांचकर्ता (डीबीसी) को अपने घर में नहीं घुसने देते. कुछ लोग लड़ भी जाते हैं. इसलिए हमारा काम मुश्किल हो जाता है.’’ गुप्ता ने पीटीआई को बताया कि हम अपने स्कूलों में डेंगू होमवर्क कार्यक्रम भी चला रहे हैं. बच्चों को इस रोग के बारे में सूचना जुटाने के लिए कहा जाता है. इस प्रक्रिया में न सिर्फ वे बल्कि उनके माता पिता भी इस रोग के प्रति संवेदनशील बनते हैं. इस साल 1, 34, 283 घरों में मच्छरों का प्रजनन होता पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें