21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमानवाहक पोत आईएनएस विराट पर लगी आग

नयी दिल्ली : पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक के डूबने की घटना के कुछ ही दिन के भीतर मुंबई के तट पर देश के एकमात्र विमानवाहक पोत आईएनएस विराट पर आग लगने की घटना हुई. सूत्रों ने कहा कि आईएनएस विराट पर अधिकारियों के मेस खंड के पास आग लगने की घटना हुई. नौसेना मुख्यालय ने इस […]

नयी दिल्ली : पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक के डूबने की घटना के कुछ ही दिन के भीतर मुंबई के तट पर देश के एकमात्र विमानवाहक पोत आईएनएस विराट पर आग लगने की घटना हुई.

सूत्रों ने कहा कि आईएनएस विराट पर अधिकारियों के मेस खंड के पास आग लगने की घटना हुई. नौसेना मुख्यालय ने इस घटना को ‘मामूली’ करार देते हुए कहा कि विमान वाहक पोत पर पिछले सप्ताह एयर कंडीशनिंग प्रणाली में लगी आग की घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

आईएनएस विराट देश का एकमात्र विमानवाहक पोत है और 50 वर्ष से अधिक पुराना है और रुस से खरीदे जा रहे आईएनएस विक्रमादित्य और कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड में बन रहे स्वदेशी विमान वाहक पोत को बेड़े में शामिल करने में हो रही देरी के कारण आईएनएस विराट का कई बार नवीनीकरण किया गया है.

गौरतलब है कि 14 अगस्त को मुख्य भाग में विस्फोट के बाद पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक डूब गई थी, जिसमें तीन अधिकारियों सहित सभी 18 नौसैनिकों की मौत हो गई थी. नौसेना इस हादसे की जांच चार हफ्ते की समयसीमा में पूरी करने में नाकाम रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें