नयी दिल्ली: देश-विदेश में जमा काले धन का अनुमान लगाने के लिए सरकार का बहुप्रचारित अध्ययन अभी पूरा नहीं हुआ है जबकि सरकार ने 2011 में आश्वासन दिया था कि इसे 18 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.
यह अध्ययन मार्च 2011 में शुरु हुआ था जबकि देश में देश तथा विदेश में जमा काले धन को लेकर खासी बहस चल रही थी. राजनीतिज्ञों तथा नागरिक समाज (सिविल सोसायटी) ने यह धन लाखों करोड़ में होने का अनुमान लगाया था.