नयी दिल्ली: कांग्रेस ने ‘देहाती महिला’ विवाद पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कमजोर बता कर उनकी छवि धूमिल करने के लिए आज नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रविरोधी करार दिया और उनसे राष्ट्र से माफी मांगने को कहा.कांग्रेस ने मोदी की टिप्पणी को लेकर उनकी जबरदस्त आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल विपक्षी पार्टी से प्रधानमंत्री पद के किसी उम्मीदवार को शोभा नहीं देता.
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख अजय माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह राष्ट्रविरोधी है और इसकी सख्ती से निंदा किए जाने की जरुरत है. उन्होंने आज जो कुछ कहा उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए क्योंकि इससे प्रधानमंत्री की छवि धूमिल हुई है.
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसा बोलना विपक्षी पार्टी से प्रधानमंत्री पद के किसी उम्मीदवार को शोभा नहीं देता. ’’ माकन ने कहा, ‘‘खुद के राष्ट्रवादी होने का दावा करने वाले मोदी भारतीय पत्रकारों में यकीन नहीं करते और समूचे राष्ट्र के सामने एक पाकिस्तानी पत्रकार की झूठी कहानी फैलाई. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने देश के समक्ष पाकिस्तान के विचार रखे हैं.’’