भोपाल : भ्रष्टाचार के मामले में मध्यप्रदेश की महिला आईएएस अधिकारी शशि कर्णावत को कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनायी है और उनपर 50 लाख का जुर्माना भी लगाया है.
सजा सुनाये जाने के बाद शशि का गुस्सा फूट पडा और उन्होंने शिवराज सिंह चौहान सरकार को खूब कोसा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कंस को मारने वाला जेल में जन्मा था, उसी प्रकार मुझे जेल भेजा जा रहा है. मेरे जेल जाने के बाद भाजपा की सरकार मध्यप्रदेश में दुबारा नहीं बनेगी.