मुंबई: उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बस और कंटेनर के बीच हुई टक्कर में आज 20 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य जख्मी हो गए. कुछ जख्मी लोगों की हालत गंभीर है.
नासिक में नियंत्रण कक्ष के विशेष आईजी ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सडक परिवहन निगम की बस चालीसगांव से सूरत जा रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर से इसकी टक्कर हो गई.
दुर्घटना में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जिसमें कंटेनर का चालक भी शामिल है. उत्तर महाराष्ट्र में यहां से करीब 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धुले-चालीसगांव राजमार्ग पर दोपहर ढाई बजे हुई दुर्घटना में 15 अन्य लोग जख्मी हो गए.
नियंत्रण कक्ष ने जानकारी दी कि जख्मी लोगों में कुछ की हालत गंभीर है और उन्हें धुले और चालीसगांव के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.