नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में हुए दोहरे आतंकी हमले की घटना के बाद पाकिस्तान से वार्ता रोक देने की भाजपा की मांग के बीच कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि मुद्दों से निपटने के लिए वार्ता एक मात्र रास्ता है. आतंकी हमले की निंदा करते हुए सिंह ने पाकिस्तान से दुष्ट तत्वों की पहचान करने को कहा. सिंह का कहना था कि दोनों देश आतंकवाद के शिकार रहे हैं और एक दूसरे को दोष देने की बजाय इससे मुकाबले के लिए एक साथ आना चाहिए.
सिंह ने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर अपनी टिप्प्णी में कहा, जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमले की (हम) निंदा करते हैं. पाकिस्तान और भारत दोनों आतंकवाद के शिकार हैं और दोनों को एक दूसरे को दोष देने की बजाय इस (बुराई) से मुकाबले के लिए एक साथ आना चाहिए.सिंह ने कहा, उन्हें तंत्र में दुष्ट तत्वों की पहचान करनी चाहिए और कारगर तरीके से उनका सफाया करना चाहिए. मुद्दों से निपटने के लिए वार्ता एक मात्र रास्ता है. यद्यपि पार्टी के अधिकृत प्रवक्ताओं की ओर से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
पार्टी के नेता राशिद अल्वी ने कहा कि भारत पाकिस्तान से अच्छे संबंध चाहता है लेकिन यह ऐसी आतंकी घटनाओं की कीमत पर नहीं.अल्वी ने कहा यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. सच्चाई सामने आये इसके लिए इंतजार करना चाहिए. अगर पाकिस्तान की जमीन से कोई शामिल है तो हमें उस देश के प्रधानमंत्री से बातचीत करने को लेकर भी सोचना चाहिए. हम पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं लेकिन यह ऐसी आतंकी घटनाओं की कीमत पर नहीं.
सेना की वर्दी पहने हुए और बड़ी संख्या में हथियारों से लैस तीन आतंकवादियों ने जम्मू इलाके में आज दोहरा आतंकी हमला करते हुए एक पुलिस थाने और एक सैन्य शिविर को निशाना बनाया तथा एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत आठ लोगों की हत्या कर दी. यह आतंकी हमला ऐसे समय किया गया है जब आगामी रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात होने वाली है.