10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना ने कुपवाडा में घुसपैठ के प्रयास को विफल किया, एक आतंकवादी की मौत

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले के माचिल सेक्टर में आज सुरक्षा बलों ने घुसपैठ के एक बडे प्रयास को विफल कर दिया और इस कार्रवाई में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया.सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने तडके माचिल सेक्टर में सरदारी नार के पास आतंकवादियों के एक समूह को […]

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले के माचिल सेक्टर में आज सुरक्षा बलों ने घुसपैठ के एक बडे प्रयास को विफल कर दिया और इस कार्रवाई में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया.सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने तडके माचिल सेक्टर में सरदारी नार के पास आतंकवादियों के एक समूह को नियंत्रण रेखा के पार से इस ओर घुसने का प्रयास करते देखा.

उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों को ललकारा जिन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी.अधिकारी ने बताया कि इसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने भी गोलीबारी की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी के शव के अलावा एक राइफल और कुछ विस्फोटक मुठभेड स्थल से बरामद किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हो सकी है. साथ ही अब तक यह पता नहीं लग सका है कि वह किस समूह से जुडा हुआ था. उस क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजे गए हैं और घुसपैठ करने वाले समूह के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए अभियान शुरु किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें