बठिंडा: केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि केंद्र सरकार बालिकाओं का संपूर्ण विकास सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत काफी धन दे रही है.दूरसंचार मंत्री ने यहां एक कालेज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कहा कि लड़कियों की निरंतर शिक्षा के लिए सुरक्षित माहौल बहुत जरुरी है.
इससे पहले पंजाब कांग्रेस प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज लड़कियों को उचित शिक्षा सुनिश्चित किये बगैर प्रगति नहीं कर सकता.