भोपाल : नरेंद्र मोदी की रैली में जा रही 35 महिलाएं घायल हो गयी हैं. बस में सवार होकर ये महिलाएं मोदी की रैली में भाग लेने जा रही थीं. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से सात किलोमीटर दूर में महिलाओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने के लिए सुबह सभी महिलाएं बस में सवार होकर निकली थीं. इनमें से 25 महिलाओं को यहां के सरकारी अस्पताल में और दस को गंभीर हालत में भोपाल ले जाया गया है.