नागपुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन की महाराष्ट्र यात्रा पर आज यहां पहुंचे. कांग्रेस नेता सुबह करीब साढ़े नौ बजे यहां पहुंचे और विदर्भ क्षेत्र के जिला स्तरीय पार्टी नेताओं से मिलने सीधे सुराबर्दी रवाना हो गए.
पार्टी के सूत्र ने बताया कि राहुल गांधी विदर्भ के कांग्रेस नेताओं से एक एक कर बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे भी वहां मौजूद थे हालांकि उन्होंने बातचीत में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने कहा कि राहुल कल पुणे में भी जिला एवं प्रखंड कांग्रेस के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे.