मुंबई : बांद्रा–वरली सी लिंक के पास समुद्र किनारे एक महिला का धड़ सीमेंट के बोरे में बंद मिला है. बांद्रा थाने के पुलिस इसंपेक्टर आर एस काने ने बताया कि महिला 20 से 40 साल के बीच की हो सकती है जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है.उन्होंने कहा कि महिला की हत्या के बाद उसका सिर काट दिया गया और धड़ को सीमेंट के खाली बोरे में बंद कर समुद्र में फेंक दिया गया जो कल रात करीब 9:30 बजे बहता हुआ समुद्र के किनारे आ गया.
मामले में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूतों को छिपाना) के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अधिकारी ने कहा कि मृत महिला का रंग गोरा है. उसके शरीर पर भूरे रंग की बैड शीट और नीले और काले रंग के कपड़े मिले हैं. पुलिस बांद्रा–वरली सी लिंक के सीसीटीवी फुटेज देखकर पता लगाने का प्रयास करेगी कि किस दिशा से बोरे को समुद्र में फेंका गया.