17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस साल हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देगी नरेंद्र मोदी सरकार

नयी दिल्ली : केंद्र ने आज आश्वासन दिया है कि वह हज यात्रियों को इस साल बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा. पिछले साल सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया पर हज यात्रियों की यात्रा में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था जिसके कारण यात्रियों को काफी विलंब का सामना करना पडा था. उप विदेश राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत)वीके […]

नयी दिल्ली : केंद्र ने आज आश्वासन दिया है कि वह हज यात्रियों को इस साल बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा. पिछले साल सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया पर हज यात्रियों की यात्रा में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था जिसके कारण यात्रियों को काफी विलंब का सामना करना पडा था. उप विदेश राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत)वीके सिंह ने कहा कि वह औचक निरीक्षण करेंगे और अगर सेवा में शामिल एजेंसियों द्वारा यात्रियों को खराब सुविधा दी जा रही होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अखिल भारतीय हज सम्मेलन को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि यात्रियों को लेकर जाने वाली एयर इंडिया सहित सभी एयरलाइंसों को गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने और खानपान सुविधा में भी सुधार करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय यात्रियों के अलग तरह के खानपान को पूरा करने के लिए इस साल सउदी अरब में चार विभिन्न किस्म के व्यंजन परोसे जाएंगे.

उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि जब यात्री वापस आएंगे, तो वे हमें बताएंगे कि पिछले साल की तुलना में इस साल बेहतर सुविधा मिली.’ पिछले साल हज यात्रियों को हुई परेशानी को स्वीकार करते हुये उन्होंने कहा कि वैसे वह उससे पहले के साल के मुकाबले सुविधायें बेहतर थीं और इस साल यह और बेहतर होंगी. इस साल 3.83 लाख मुसलमानों ने हज यात्रा के लिए आवेदन दिया है जबकि भारतीय कोट लगभग 1.20 लाख यात्रियों का ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें