नयी दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (डीएसजीएमसी) के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने आज मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात की और डीएसजीएमसी का किसी स्वतंत्र एजेंसी से आडिट कराये जाने की मांग की. सरना ने समिति के आगामी चुनाव के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची के संबंध में भी मुख्यमंत्री से अनुरोध किया.
सरकार ने एक बयान में कहा कि बैठक में डीएसजीएमसी के पूर्व अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से समिति के खातों का किसी स्वतंत्र एजेंसी से आडिट कराये जाने का अनुरोध किया. केजरीवाल ने उनके मुद्दों को सुना और सरना से कहा कि वह इस पर गौर करेंगे.
इसमें कहा गया है कि सरना ने यह भी कहा कि डीएसजीएमसी का अगला चुनाव जनवरी 2017 में होना है और यह समय पर ही होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि समय से चुनाव और फोटोयुक्त मतदाता सूची जैसे मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे.