21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम ने कहा घृणा और हिंसा से किसी का भला नहीं होगा

किशनगढ़ (राजस्थान): मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक तनाव के परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सभी धर्मों और विचारों के लोगों से अपील की कि सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखें. सिंह यहां किशनगढ हवाई अड्डे की आधारशिला रखने आए थे जो 2016 से संचालित होगा. प्रधानमंत्री ने शिलान्यास के बाद अजमेर से करीब 20 किलोमीटर दूर एक सार्वजनिक […]

किशनगढ़ (राजस्थान): मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक तनाव के परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सभी धर्मों और विचारों के लोगों से अपील की कि सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखें. सिंह यहां किशनगढ हवाई अड्डे की आधारशिला रखने आए थे जो 2016 से संचालित होगा.

प्रधानमंत्री ने शिलान्यास के बाद अजमेर से करीब 20 किलोमीटर दूर एक सार्वजनिक समारोह में कहा, ‘‘घृणा एवं हिंसा के विचारों एवं कार्यों से किसी को लाभ नहीं होगा. हमारे देश में समुदायों, धर्मों और लोगों के बीच संबंध सौहार्दपूर्ण रहे हैं और हमारे सामने एकमात्र रास्ता इन महान परंपराओं का अनुसरण करना है.’’ उन्होंने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का भी उदाहरण दिया और कहा कि उनकी शिक्षाएं आज के समय में प्रासंगिक हैं जब देश का कुछ हिस्सा सांप्रदायिक तनाव का सामना कर रहा है.

सिंह ने कहा, ‘‘ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति का बेहतरीन उदाहरण पेश करता है. सभी धर्मों के लोग आशीर्वाद के लिए दरगाह पर आते हैं और मेरा मानना है कि पवित्र दरगाह से हमें जो शिक्षा मिलती है आज वह काफी प्रासंगिक है जब देश के कुछ हिस्से में सांप्रदायिक तनाव फैला हुआ है.’’ समारोह में नागर विमानन मंत्री अजीत सिंह, केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें