17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बल्लभगढ के गांव में सांप्रदायिक तनाव थमा, विस्थापित मुस्लिम परिवार घर लौटे

फरीदाबाद (हरियाणा): फरीदाबाद के अटाली गांव में मस्जिद के निर्माण को लेकर छिडा सांप्रदायिक विवाद आज दस दिन बाद आज आखिरकार सुलझ गया और दोनों पक्षों के बीच सुलह होने के बाद पीडित मुस्लिम समुदाय के करीब 100 लोग घर लौट गये. प्रसाशन ने पीडित पक्ष के लोगों को सुरक्षा व उचित मुआवजा देने का […]

फरीदाबाद (हरियाणा): फरीदाबाद के अटाली गांव में मस्जिद के निर्माण को लेकर छिडा सांप्रदायिक विवाद आज दस दिन बाद आज आखिरकार सुलझ गया और दोनों पक्षों के बीच सुलह होने के बाद पीडित मुस्लिम समुदाय के करीब 100 लोग घर लौट गये.

प्रसाशन ने पीडित पक्ष के लोगों को सुरक्षा व उचित मुआवजा देने का भरोसा दिया. पीडित पक्ष की सुरक्षा के लिए गांव में बडी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पीडित पक्ष के लोग विगत 25 मई से बल्लभगढ शहर थाने में शरण लिए हुए थे. पुलिस आयुक्त सुभाष यादव ने बताया कि पुलिस थाने में शरण लिए सभी लोग गांव लौट गए हैं.
गौरतलब है कि दिन-प्रतिदिन विकराल रुप धारण करते जा रहे इस मामले को सुलझाने के लिए बल्लभगढ स्थित पंचायत भवन में हुई दोनों समुदायों के मौजिज लोगों की एक बैठक आज आयोजित की गई.
बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर, राज्य के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, मंत्री नरवीर सिंह, विधायक टेकचंद शर्मा, बल्लभगढ के विधायक मूलचंद शर्मा के अलावा पुलिस कमिश्नर सुभाष यादव, जिला उपायुक्त डा. अमित कुमार अग्रवाल, बल्लभगढ की एसडीएम प्रियंका सोनी, डीसीपी राव भूपेन्द्र शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें