मैगी नूडल्स पर देशव्यापी प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कल करेंगे बैठक
Advertisement
एक जगह पढिए आज के दिन भर की हर क्षेत्र की 10 बडी खबरें
मैगी नूडल्स पर देशव्यापी प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कल करेंगे बैठक नयी दिल्ली : नेस्ले के उत्पाद मैगी पर सरकारों का शिकंजा कसता जा रहा है. आज दिल्ली सरकार के प्रतिबंध लगाने के बाद सेना ने भी मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार ने उसे […]
नयी दिल्ली : नेस्ले के उत्पाद मैगी पर सरकारों का शिकंजा कसता जा रहा है. आज दिल्ली सरकार के प्रतिबंध लगाने के बाद सेना ने भी मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार ने उसे क्लीन चीट दे दी है. महाराष्ट्र सरकार ने आज कहा कि अब तक जितने सैंपल का टेस्ट किया गया है उसमें किसी तरह का नेगेटिव रिपोर्ट नहीं पाया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज मीडिया से कहा कि मैगी पर विभिन्न राज्यों से रिपोर्ट मांगी गयी है. उन्होंने कहा है कि इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए कल एक बैठक की जायेगी. देश के 30 राज्यों ने नेस्ले के मैगी नूडल्स को जांच प्रयोगशाला में भेजा है. कई राज्यों को इस संबंध में रिपोर्ट मिल गयी है तो कई को मिलने वाली है.
महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गिरीश बापत ने कहा कि हमने कुछ सैंपल की जांच की है लेकिन अब तक किसी तरह का नेगेटिव रिपोर्ट नहीं पाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर बाद में किसी तरह का पोजिटिव रिपोर्ट पाया जाएगा तो वह नेस्ले के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
कमजोर मॉनसून और सूखे की स्थिति में किसानों के बचाव के लिए तैयार है सरकार : कृषि मंत्री
नयी दिल्ली : देश में मॉनसून के कमजोर रहने की खबर और इसकी वजह से सूखे की आशंकाओं के बढने की आशंकाओं के बीच केंद्र सरकार ने कृषि और बिजली क्षेत्र में संभावित नुकसान को सीमित करने, किसानों के हितों के संरक्षण तथा मूल्यों को नियंत्रण में रखने के लिए कई आपात उपायों की आज घोषणा की. इसके अलावा कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने अपने मंत्रालय के एक साल के काम का लेखा-जोखा भी जनता के सामने रखा.
मॉनसून को लेकर भविष्यवाणी के अनुमान को सामान्य से कम से कमजोर किया गया है. इससे सूखे की आशंका प्रबल हो गई है. शेयर बाजार टूट रहे हैं और आर्थिक वृद्धि में सुधार को लेकर चिंता बढ रही है.
राजद से तनातनी के बीच नीतीश कुमार ने विधायकों, सांसदों व जिलों के नेताओं से शुरू की वार्ता
पटना : वर्ष के अंत में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद के साथ गठबंधन को लेकर गतिरोध और दोनों दलों में जारी जुबानी जंग के कारण बढते तनाव के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमीनी हकीकत जानने के लिए जदयू विधायकों और सांसदों से सुझाव लेने आज शुरू कर दिये. पटना के 7 सकुर्लर रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर नीतीश ने बिहार के तीन जिलों पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और बगहा के जदयू विधायकों और सांसदों सहित पार्टी के अन्य नेताओं से जमीनी हकीकत जानने के लिए भेंट की.
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि नीतीश ऐसी दूसरी मुलाकात आज शाम मधुबनी, दरभंगा, सीतामढी और शिवहर के विधायकों और सांसदों से करेंगे. उन्होंने बताया कि बाकी विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों और संसदीय क्षेत्रों के सांसदों से नीतीश जी के इस मुलाकात का सिलसिला 17 जून तक जारी रहेगा. सत्ता के गलियारे में कयास लगाया जा रहा है कि नीतीश जिलावार विधायकों, सांसदों, पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुलाकात कर, यह जानना चाहते हैं कि राजद के सहयोग के बिना अकेले चुनाव लडने से पार्टी की क्या स्थिति होगी.
राम मंदिर पर विनय कटियार ने बयान देकर एक तीर से साधा है दो निशाना
अयोध्या : एक जमाने में भाजपा के फायर ब्रांड नेता रहे विनय कटियार ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर शब्दों का बाण दागा है. कटियार ने कहा है कि वाजपेयी की सरकार के पास तो खुद का बहुमत नहीं था लेकिन मोदी सरकार के पास तो पूर्ण बहुमत है इसलिए भाजपा सरकार को राम मंदिर को बनाने को लेकर कुछ संकेत देना चाहिए. उन्होंने कहा है कि सरकार ने जैसे भूमि अधिग्रहण पर अध्यादेश लाया है, वैसे ही मंदिर पर भी अध्यादेश लाना चाहिए.
विनय कटियार का यह औपचारिक बयान है लेकिन राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि इसमें कही न कही विनय कटियार के अंदर की कुछ नाराजगी है. कटियार को अभी पार्टी में और न ही सरकार में कोई बडी भूमिका मिली है. ऐसे में उनके इस बयान को राम मंदिर के प्रति उनके समर्पण के साथ राजनीतिक निशाने के रूप में भी देखा जा रहा है.
यूपीएससी ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित किया
नयी दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया और 8,488 प्रत्याशी साक्षात्कार के लिए चयनित किये गये हैं. एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस साल फरवरी में यूपीएससी ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (1)-2015 का आयोजन किया था. रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा 8,488 प्रत्याशियों का साक्षात्कार किया जाना है.
इन साक्षात्कारों में चयनित सभी अभ्यर्थियों को जनवरी 2016 से शुरु हो रहे भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (140 वें कोर्स), भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला और एयर फोर्स अकादमी हैदराबाद (उडान से पूर्व) प्रशिक्षण कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
सेरेना फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में
पेरिस : शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स ने इटली की 17वीं वरीयता प्राप्त सारा ईरानी को 6.1, 6.3 से हराकर फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में जगह बना ली.
कैरियर का 20वां ग्रैंडस्लैम जीतने की कोशिश में जुटी सेरेना का सामना अब 23वीं वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड की टिमिया बासिंजकी या बेल्जियम की गैर वरीय एलिसन वान यू के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा.
अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दावेदारी पर 24 जून को बड़ी घोषणा करेंगे बॉबी जिंदल
वाशिंगटन : भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक और लूसियाना प्रांत के गवर्नर बॉबी जिंदल 24 जून को वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से नामांकन के लिए अभियान की अपनी योजना के बारे में ह्यह्यबडी घोषणाह्णह्ण करेंगे.
43 वर्षीय जिंदल अमेरिका के प्रमुख राज्यों का कई बार दौरा कर चुके हैं और उन्होंने पिछले महीने राष्ट्रपति पद से जुडी खोज समिति शुरु की थी. जिंदल कह चुके हैं कि वह 11 जून को लूसियाना का विधानमंडल सत्र पूरा होने के बाद वर्ष 2016 की अपनी योजना के बारे में बताएंगे.
जानें! आखिर क्यों एक दिन में 80 प्रतिशत तक गिर गया अडानी इंटरप्राइज का शेयर?
पूंजी बाजार का खेल बहुत रोचक और हैरतअंगेज होता है. जबसे देश में नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है, तब से लगातार अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर बाजार में तेजी से उपर जा रहे थे. भारतीय उद्योग जगत, आर्थिक पत्रकारिता करने वाले लोग व निवेशक अडानी ग्रुप की तुलना सीधे रिलायंस ग्रुप से करने लगे. अभी हफ्ता भर पहले यह रिपोर्ट आयी थी कि मोदी शासन के एक साल में अडानी की संपत्ति अंबानी से अधिक बढी, फिर ऐसे जबरदस्त सेंटीमेंट के बावजूद अचानक एक दिन में तीन जून को अडानी के शेयर 80 प्रतिशत तक क्यों गिर गये? पूरा बाजार व निवेशक इससे आवाक है.
हाई कोर्ट से शियोमी टेक्नोलॉजी को बड़ी राहत, एक लाख रेडमी नोट्स वापस भेजने की अनुमति
नयी दिल्ली : शियोमी टेक्नोलॉजी को एक बडी राहत देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने कंपनी को उन रेडमी नोट 3 जी हैंडसेटों को वापस भेजने की अनुमति दे दी है, जिनका इस्तेमाल नहीं हो सका है. इन हैंडसेटों की बिक्री पर भारत में एरिक्सन की याचिका के बाद प्रतिबंध लगा दिया गया है. एरिक्सन ने चीन की मोबाइल हैंडसेट कंपनी पर पेटेंट के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता की अवकाश पीठ ने शियोमी को एक लाख हैंडसेट हांगकांग में वापस भेजने की अनुमति दे दी. स्वीडन की दूरसंचार कंपनी टेलीफोन एक्टिये बोलागेट एलएम एरिक्सन ने इस व्यवस्था पर सहमति दी है.
‘3 इडियट्स’ के बाद अब आमिर की ‘पीके’ ने भी मचाई चीन में धूम
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अभिनीत ‘पीके’ ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड एक करोड पैंतीस लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई की है. समीक्षकों का कहना है कि चीन बॉलीवुड से एक ‘शानदार एवं मर्मस्पर्शी’ कॉमेडी फिल्म बनाना सीख सकता है.
सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के अनुसार राजकुमार हिरानी के निर्देशन वाली ‘पीके’ ने 22 मई को इसके चीन में रिलीज होने बाद से अब तक चीन की सबसे बडी फिल्म समीक्षक वेबसाइटों में से एक ‘दोउबान’ पर 8.3 प्वाइंट स्कोर किए हैं. वर्ष 2009 में आमिर की ‘3 इडियट्स’ ने पूरे चीन में सफलता के झंडे गाडे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement