इंदौर : यह महज दो महीने पहले की बात है, जब नजदीकी धार्मिक नगरी उज्जैन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली जन आशीर्वाद यात्रा की महत्वाकांक्षी शुरुआत के दौरान भाजपा की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी का चेहरा होर्डिंग-बैनरों से गायब रहने की खबरें सुर्खियां बनी थीं. लेकिन मोदी के भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद सूबे में सियासी समीकरण बदल गये और सत्तारुढ़ दल के नेताओं ने ‘नमो’ मंत्र का जाप शुरु कर दिया है.
यह पूछे जाने पर कि प्रदेश में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में ‘नमो’ मंत्र कोई प्रभाव दिखा सकेगा, वरिष्ठ भाजपा नेता और सूबे के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कहते हैं, ‘यह :कारक: सोने पर सुहागा की तरह है. शिवराज का प्रदेश में वैसे ही बहुत प्रभाव है. मोदी के आने से भाजपा का सूबे में असर बढ़ेगा और हम कुल 230 सीटों में से लगभग 175 सीटें जीत सकेंगे.’भाजपा पहले ही कह चुकी है कि वह प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को मजबूती देने के लिये मोदी की बतौर स्टार प्रचारक मदद लेगी.