Advertisement
कोयला घोटाला : जिंदल औद्योगिक समूह से जुड़े व्यक्ति ने जज से किया संपर्क, अदालत ने दी चेतावनी
नयी दिल्ली : कोयला घोटाला मामले के एक आरोपी और कांग्रेस नेता नवीन जिंदल के औद्योगिक समूह से जुडे एक व्यक्ति ने विशेष न्यायाधीश से एकाधिक बार संपर्क करने की कथित रूप से कोशिश की जिन्होंने उसे भविष्य में ऐसी हरकत करने के खिलाफ चेतावनी दी. आज सुनवाई के दौरान जिंदल के वकील हरिहरन ने […]
नयी दिल्ली : कोयला घोटाला मामले के एक आरोपी और कांग्रेस नेता नवीन जिंदल के औद्योगिक समूह से जुडे एक व्यक्ति ने विशेष न्यायाधीश से एकाधिक बार संपर्क करने की कथित रूप से कोशिश की जिन्होंने उसे भविष्य में ऐसी हरकत करने के खिलाफ चेतावनी दी.
आज सुनवाई के दौरान जिंदल के वकील हरिहरन ने अदालत से कहा कि जिंदल समूह प्रबंधन ने इस मुद्दे का कडा संज्ञान लिया है और उन्होंने न्यायाधीश से वादा किया कि ऐसे आचरण की पुनरावृत्ति नहीं होगी. उन्होंने विशेष सीबीआई न्यायाधीश भरत पराशर से कहा, प्रबंधन ने इसका कडा संज्ञान लिया है और हम कार्रवाई कर रहे हैं. मैं आपको आश्वासन देता हूं कि यह फिर बिल्कुल नहीं होगा.
मुझे आज सुबह ही इस बात का पता चला. अदालत के सूत्र के मुताबिक आरोपी ने न्यायाधीश से संपर्क करने की कथित रूप से कोशिश की थी जिसके बाद अदालत ने उसे चेताया था और चेतावनी दी थी कि यदि ऐसी चीज दोहरायी गयी तो वह कार्रवाई करेंगे. जिंदल रियलटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजीव जैन और गगन स्पोंज आयरन प्राइवेट लिमिटड (जीएसआईपीएल) के निदेशक गिरीश कुमार सुनेजा इस मामले में अन्य आरोपियों में शामिल हैं. सुनवाई शुरू होने पर न्यायाधीश ने सभी आरोपियों के वकीलों से कहा कि ऐसा फिर हुआ है और वह केस रिकार्ड में उसका जिक्र करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement