भोपाल : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम शेर खान ने आज यहां कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और भाजपा यदि सोचती है कि वह विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त कर लेगी तो वह दिवास्वप्न देख रही है.असलम ने आज यहां भाषा के साथ बातचीत में भाजपा सरकार पर हर मोर्चे में विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सोच रही है कि वह विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त कर सरकार बनायेगी तो वह दिवास्वप्न देख रही है.
पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी रह चुके असलम ने दावा किया कि इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होगी.उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस द्वारा चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद कांग्रेस को निश्चित रुप से चुनाव में बढ़त मिलेगी.