9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला डिब्बों की सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिसकर्मियों की कमी

मुंबई : उपनगरीय ट्रेनों में महिला डिब्बों की सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिसकर्मियों की कमी की बात स्वीकारते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर आर पाटिल ने कहा है कि उन्होंने केंद्रीय रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे को इस बारे में अवगत करा दिया है. हाल ही में पाटिल ने कहा, उपनगरीय ट्रेनों में महिलाओं के लिए आरक्षित […]

मुंबई : उपनगरीय ट्रेनों में महिला डिब्बों की सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिसकर्मियों की कमी की बात स्वीकारते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर आर पाटिल ने कहा है कि उन्होंने केंद्रीय रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे को इस बारे में अवगत करा दिया है.

हाल ही में पाटिल ने कहा, उपनगरीय ट्रेनों में महिलाओं के लिए आरक्षित कुल 936 डिब्बों में से लगभग 574 में रेलवे पुलिसकर्मी नहीं हैं. उन्होंने कहा, रेलवे पुलिस बल के कर्मी महिलाओं के लिए आरक्षित 362 लोकल ट्रेनों में तैनात हैं. सरकारी रेलवे पुलिस के निर्देशों के अनुसार, महिला डिब्बों में रेलवे पुलिस बल के कर्मी रात आठ बजे से तड़के सुबह तक तैनात रहने चाहिए.

उन्होंने कहा, हमने महानगर के लिए रेलवे पुलिस बल में 2,208 पदों की भी मंजूरी की मांग की है ताकि लोकल ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.पाटिल ने कहा कि उन्होंने इस मसले के संदर्भ में केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र भेजकर सूचित कर दिया है और लोकल ट्रेनों में यौन शोषण की घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त रेलवे पुलिस बल कर्मचारी नियुक्त करने की मांग की है.

महानगरों में छेड़छाड़ और शोषण की बढ़ती घटनाओं के चलते पाटिल ने सरकारी रेलवे पुलिस को ऐसे अपराधों पर नकेल कसने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं.

पाटिल ने कहा, हम उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, जो महिला यात्रियों के साथ छेड़छाड़ या उनका शोषण करने के दोषी पाये गये हैं. सरकारी रेलवे पुलिस ने हाल ही में छेड़छाड़ और यौन शोषण के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें