नयी दिल्ली : सुंदर दिखने की चाहत में कोरियाई मॉडल ने कुकिंग ऑयल को इंजेक्शन के जरिये चेहरे में भर लिया. डेली मेल के अनुसार हैंग मियोकू नाम की मॉडल कई प्लास्टिक सर्जरी कराने के बाद भी जब मनपसंद चेहरा नहीं पा पायी, तो उसने खाद्य तेल को इंजेक्शन की बदौलत चेहरे में भर लिया.
एक दिन जब मियोकु सर्जरी कराने डॉक्टर के पास पहुंची तो डॉक्टर ने यह कहते हुए साफ तौर पर मना कर दिया कि और सर्जरी खतरनाक हो सकती है. घर लौट कर मियोकू ने खुद ही सिलिकॉन का इंजेक्शन लेना शुरू कर दिया.
ब्लैक मार्केट से खरीदी गयी सिलिकॉन की एक बोतल खत्म हुई तो उसने खाने के तेल का प्रयोग शुरू कर दिया. लेकिन सिलिकॉन और खाद्य तेल चेहरे में जाते ही मियोकु का चेहरा सुंदर होने की बजाय भयानक होने लगा. धीरे-धीरे उसके चेहरे में सूजन आने लगी और उसका चेहरा काफी बड़ा और बदसूरत हो गया.
अब तक चेहरे की इस बदसूरती को दूर करने के लिए मियोकु फिर से दस ऑपरेशन करा चुकी हैं. ऑपरेशन के जरिये डॉक्टर 60 ग्राम सिलिकॉन, तेल और दूसरे कई पदार्थ निकाल चुके हैं. उसकी गर्दन से भी करीब 200 ग्राम विषैला पदार्थ निकाला जा चुका है.