मोहाली : महिलाओं की सुरक्षा के लिए पंजाब के विभिन्न शहरों में महिला कमांडो की तैनाती की योजना बनायी गयी थी. इसी योजना के तहत मोहाली में डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने पीसीए स्टेडियम में वुमेन आम्र्ड स्पेशल प्रोटेक्शन स्क्वॉयड (वास्प्स) को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
मोहाली के अलावा उन्होंने लुधियाना, अमृतसर, जालंधर और पटियाला के दस्तों को भी रवाना कर वहां भी यह योजना लॉन्च की. इसी के साथ ही पंजाब ऐसी पहल करने वाला देश का पहला सूबा बन गया.
दी गयी है खास ट्रेनिंग : इससे पहले डिप्टी सीएम ने कहा कि देश भर में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को देखते हुए यह पहल की गयी है. इन महिला कमांडो को खास ट्रेनिंग दी गयी है, ताकि यह किसी भी स्थिति का सामना कर सकें. महिलाओं ने छेड़खानी एवं अन्य अपराधों की स्थिति में महिला कमांडो से पूरे भरोसे के साथ बेझिझक संपर्क किया. इसे देखते हुए स्कीम को पूरे पंजाब में लॉन्च करने का फैसला किया गया.