14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरनगर दंगा : भाजपा एवं बसपा नेताओं के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी

* दो दिन के भीतर कार्रवाई : पुलिस मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में भड़काउ भाषणों के जरिए कथित तौर पर हिंसा भड़काने के मामले में एक स्थानीय अदालत ने बसपा के एक सांसद और भाजपा एवं बसपा के दो विधायकों तथा 11 अन्य राजनीतिक एवं सामुदायिक नेताओं के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया. […]

* दो दिन के भीतर कार्रवाई : पुलिस

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में भड़काउ भाषणों के जरिए कथित तौर पर हिंसा भड़काने के मामले में एक स्थानीय अदालत ने बसपा के एक सांसद और भाजपा एवं बसपा के दो विधायकों तथा 11 अन्य राजनीतिक एवं सामुदायिक नेताओं के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया.

पुलिस का कहना है कि फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है, लेकिन दो दिन के भीतर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अनुसार बसपा सांसद कादिर राणा, भाजपा विधायकों संगीत सोम और भारतेंदु सिंह, बसपा विधायकों नूर सलीम और मौलाना जमील, कांग्रेस नेता सईदुज्जमां और भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत सहित 16 राजनीतिक और सामुदायिक नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं.

उन्होंने बताया कि ये लोग निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने और जिले में विभिन्न बैठकों (महापंचायतों) के दौरान भड़काउ भाषण देकर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के मामलों में वांछित हैं.

पुलिस का कहना है कि इन वांछितों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमों का गठन किया गया है और पूरे राज्य के अलग अलग हिस्सों में इन्हें भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में कहा, इस घटना की योजना एक पार्टी विशेष की मदद करने के लिए बनाई गई थी ताकि स्थिति का राजनीतिक लाभ उठाया जा सके. मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा में 47 लोग मारे गए और 40 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा, हमने तीन से चार नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. हमने कुछ सबूत जुटाए हैं. कुछ और सबूत जुटाए जाने हैं और जल्द ही और गिरफ्तारियां भी की जाएंगी. जो भी दोषी हैं, उन्हें दो दिन के भीतर गिरफ्तार किया जाएगा. यह जांच का विषय है.

इस बीच अपने खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो जाने बाद संगीत सोम ने लखनउ में कहा कि वह गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं. उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की. कि सोम के खिलाफ एक फर्जी ऑनलाइन वीडियो पोस्ट करके हिंसा भड़काने के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. सोम ने आरोप लगाया कि एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिये उन पर भड़काउ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने लखनउ में संवाददाताओं से कहा, मैंने पूरे प्रकरण सीबीआई जांच की मांग की है. मैं सभी विधायकों के साथ गिरफ्तार होने के लिए तैयार हूं, लेकिन सरकार को सही ढंग से काम करना चाहिए तथा सचाई पर कायम रहना चाहिए. भाजपा विधायक ने कहा मैंने अगर भड़काउ भाषण दिया है तो इसकी सीडी होनी चाहिए. वे उसे दिखाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें