चंडीगढ : पुलिस ने कांग्रेस की पंजाब इकाई के विधायक जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू तथा छह अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया है.सिद्धू बठिंडा जिले में तलवंडी साबो का प्रतिनिधित्व करते हैं.
पुलिस ने बताया कि दिल्ली निवासी रमन उप्पल ने इंटरनेशनल कस्टमर रिलेटिड मैनेजमेंट सर्विसेज नामक फर्म के निदेशकों को धोखे से बदलकर उससे 60 करोड़ रपए ठगने का आरोप लगाया है. यह मामला स्थानीय अदालत के निर्देशों पर दर्ज किया गया है.उन्होंने बताया कि विधायक एवं अन्य आरोपियों ने कथित रुप से कंपनी रिकाडरें से छेड़छाड़ करके आईसीआरएमएस की शेयरधारिता, संरचना और संपत्ति को हस्तांतरित कर दिया। इसके बाद उस समय मौजूद कंपनी के निदेशकों को भी बदल दिया गया.
अन्य आरोपियों की पहचान लुधियाना निवासी सुखबीर सिंह शेरगिल, उसकी पत्नी गुरबीर कौर शेरगिल, नरिंदर सिंह, राजदीप सिंह और बृज किशोर तिवारी तथा दिल्ली निवासी कमल किशोर गुप्ता के रुप में की गई है.उप्पल ने केंद्रीय वित्त मंत्रलय के प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने की मांग की है.
मोहिंदर ने संपर्क करने पर कहा कि उनका आईसीआरएमएस से कोई संबंध नहीं है और यह मामला राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि वह शिकायतकर्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.