मुजफ्फरनगर : भाजपा नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज धरना शुरु कर दिया जब उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की अनुमति नहीं दी.
उमा भारती को यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर कैनाल रोड पर सथेरी गांव में रोक दिया गया. वहां उन्होंने अन्य पार्टी नेता अनिता सिंह के साथ धरना शुरु कर दिया. अतिरिक्त जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि उमा भारती को मुजफ्फरनगर जाने से रोका गया क्योंकि जिले में निषेधाज्ञा लागू है और क्षेत्र की स्थिति के मद्देनजर एहतियाती तौर पर भी उन्हें जाने की अनुमति नहीं दी गयी.उमा ने कहा कि वह झड़पों में मारे गए पत्रकार के परिवार और हिंसा प्रभावित लोगों से मिलने के लिए जाना चाहती थी.