14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक दलों ने मनाया हैदराबाद मुक्ति दिवस

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में आज सत्तारुढ़ कांग्रेस, मुख्य विपक्षी पार्टी तेदेपा, भाजपा और टीआरएस ने हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाया. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रमुख और विधान पार्षद डी श्रीनिवास ने पार्टी के राज्य मुख्यालय गांधी भवन में राष्ट्रीय झंडा फहराया. तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी कार्यालय में तिरंगा फहराया. उन्होंने दावा किया […]

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में आज सत्तारुढ़ कांग्रेस, मुख्य विपक्षी पार्टी तेदेपा, भाजपा और टीआरएस ने हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाया. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रमुख और विधान पार्षद डी श्रीनिवास ने पार्टी के राज्य मुख्यालय गांधी भवन में राष्ट्रीय झंडा फहराया.

तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी कार्यालय में तिरंगा फहराया. उन्होंने दावा किया कि हैदराबाद और तेलंगाना क्षेत्र के विकास का श्रेय तेदेपा को जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि लेकिन बाद की कांग्रेस सरकार ने नगर का विकास रोक दिया और अब क्षेत्र में अनिश्चितता का माहौल पैदा कर दिया है.

भाजपा ने मांग की है कि हैदराबाद मुक्ति दिवस को आधिकारिक तौर पर मनाया जाए. पार्टी ने कहा कि प्रस्तावित तेलंगाना के गठन के बाद वह हर गांव में भव्य तरीके से इसका आयोजन करेगी. उल्लेखनीय है कि हैदराबाद को तत्कालीन निजाम शासन से मुक्त कराया गया था और 17 सितंबर 1948 को भारत संघ में इसका विलय हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें