21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्विजय को उनकी पार्टी गंभीरता से नहीं लेती तो हम क्यों लें : भाजपा

नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की टिप्पणियों पर भाजपा ने आज कहा कि उनकी पार्टी तक उनको गंभीरता से नहीं लेती है तो वह उनकी बातों पर प्रतिक्रिया क्यों करे. भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, ‘‘ वह जो कहना चाहें कहें. लेकिन मैं […]

नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की टिप्पणियों पर भाजपा ने आज कहा कि उनकी पार्टी तक उनको गंभीरता से नहीं लेती है तो वह उनकी बातों पर प्रतिक्रिया क्यों करे.

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, ‘‘ वह जो कहना चाहें कहें. लेकिन मैं उनकी टिप्पणियों को गंभीरता से क्यों लूं, जब उनकी पार्टी ही उन्हें संजीदगी से नहीं लेती है. ’’सिंह पर कटाक्ष करते हुए प्रसाद ने कहा कि वह कुंठा के चलते ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं. उनकी कुंठा की वजह जनमत सर्वेक्षण हैं जिनमें प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी को सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है जबकि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी उनके आस-पास भी नहीं हैं. प्रसाद ने कहा, ‘‘जनता मोदी को चाहती है. सिंह को जो कहना है, कहें.’’ दिग्विजय ने आज ट्वीट किया है, ‘‘ भाजपा आरएसएस और रामदेव की धमकियों के आगे झुक गई और मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. क्या हम अब भी आरएसएस को सांस्कृतिक संगठन कहें? ’’ उन्होंने यह भी कहा कि मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी सहित सभी पार्टी नेताओं के साथ छल किया है.

आरएसएस की धमकियों से झुकी भाजपा : दिग्विजय
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर आज भाजपा पर हमला बोला और कहा कि पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की धमकियों के आगे झुक गयी और आश्चर्य जताया कि क्या यह वही संघ है जो अब तक खुद को सांस्कृतिक संगठन कहता था.

सिंह ने ट्विटर पर कहा, भाजपा, आरएसएस और रामदेव की धमकियों के सामने झुक गयी तथा मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. क्या हमें अब भी आरएसएस को सांस्कृतिक संगठन कहना चाहिए ? आरएसएस की मंजूरी के बाद मोदी को कल भाजपा ने प्रधानमंत्री पद का अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था. इस संबंध में पार्टी ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के विरोध को भी दरकिनार कर दिया.

मोदी का कद बढ़ाए जाने के पीछे एक अन्य कांग्रेस महासचिव शकील अहमद भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की एक बड़ी साजिश देखते हैं.उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि क्या यह कदम आडवाणी और लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज को दरकिनार करने का प्रयास है, जो दोनों कल तक प्रधानमंत्री पद के दावेदार थे.

अहमद ने ट्विटर पर कहा, क्या राजनाथ जी अपने खुद के अवसर हेतु आरएसएस की मदद से आडवाणी जी और सुषमा जी को दरकिनार करने के लिए मोदी जी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जब 2014 में मोदी जी खारिज हो जाएंगे ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें