नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय द्वारा काले धन पर गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) को कथित तौर पर विदेशों में अवैध धन रखने वाली करीब 15 इकाइयों के बारे में कर से जुडी कारोबारी सूचनाओं के बारे में नई जानकारी मिलीं है.इसके अलावा केंद्रीय आर्थिक खुफिया ब्यूरो (सीईआईबी) को विदेश से मिले 600 संदिग्ध नामों और पता के बारे में विभिन्न जांच व प्रवर्तन एजेंसियों में कार्य प्रगति पर है.
Advertisement
कालाधन मामला : 15 इकाइयों के बारे में सरकार को मिली नयी जानकारी
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय द्वारा काले धन पर गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) को कथित तौर पर विदेशों में अवैध धन रखने वाली करीब 15 इकाइयों के बारे में कर से जुडी कारोबारी सूचनाओं के बारे में नई जानकारी मिलीं है.इसके अलावा केंद्रीय आर्थिक खुफिया ब्यूरो (सीईआईबी) को विदेश से मिले 600 संदिग्ध नामों […]
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा एसआईटी के लिए तैयार नोट में इन जानकारियों का ब्योरा दिया गया है. नोट से यह तथ्य सामने आया है कि काला धन मामले की जांच कर रहे भारतीय कर अधिकारियों ने कर चोरों के पनाहगाह और अन्य देशों में अपने समकक्ष विभागों एवं अधिकारियों के साथ सीधे आमने सामने बातचीत करने का फैसला किया है, जिससे काले धन के खिलाफ लडाई में सहयोग को और गहरा किया जा सके.
नोट में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खोजी पत्रकारों के दल (आईसीआईजे) की रिपोर्ट में शामिल 11 इकाइयों के बारे में दो विदेशी वित्तीय खुफिया इकाइयों से निगमीकरण का प्रमाण मिल चुका है. इसे सीबीडीटी के साथ आगे की कार्रवाई के लिए साझा किया गया है. सूत्रों ने कहा कि उन्हें चार अन्य इकाइयों के बारे में अतिरिक्त सूचना मिली है. बताया जाता है कि इन फाइलों में ऐसी इकाइयों द्वारा विदेश में धन जमा कराने के लिए अपनाए गए मार्ग के बारे में जानकारी है.
इस दस्तावेज में कहा गया कि करीब 600 संदिग्ध नाम और पते जो पिछले साल केंद्रीय आर्थिक सूचना ब्यूरो (सीईआईबी) को मिले थे, की जांच चल रही है. आधिकारिक पत्राचार में भारत व स्विट्जरलैंड के बीच इन मामलों में सहयोग बढने का भी जिक्र है. वित्त मंत्री अरण जेटली खुद कई बार इस बात का उल्लेख कर चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement