21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार उद्योग जगत के लिए किसानों की जमीन छीनने का प्रयास कर रही है : राहुल

आदिलाबाद, तेलंगाना: नरेन्द्र मोदी सरकार पर करारा प्रहार करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार ‘‘पूंजीपतियों’’ के लिए किसानों की जमीन छीन रही है. उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को भी नहीं बख्शा और उन्हें ‘‘मिनी मोदी’’ करार दिया और कहा कि उन्होंने भी गरीबों को ‘‘भुला दिया.’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने […]

आदिलाबाद, तेलंगाना: नरेन्द्र मोदी सरकार पर करारा प्रहार करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार ‘‘पूंजीपतियों’’ के लिए किसानों की जमीन छीन रही है. उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को भी नहीं बख्शा और उन्हें ‘‘मिनी मोदी’’ करार दिया और कहा कि उन्होंने भी गरीबों को ‘‘भुला दिया.’’

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आज कडी धूप में पांच गांवों से होकर 15 किलोमीटर लंबी ‘पदयात्र’ की और आदिलाबाद जिले में ऋण के बोझ तले दबकर आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने 2013 में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार द्वारा पारित किए गए भूमि अधिग्रहण कानून को ‘‘फीका’’ करने का प्रयास करने के लिए राजग सरकार पर प्रहार किया.

राहुल ने राव का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘मोदी जी और मिनी मोदी जी दावा करते हैं कि भारत और तेलंगाना को बदल देंगे लेकिन वे गरीबों को भूल गए जो वास्तव में देश को बदलते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर मोदीजी या यहां के मुख्यमंत्री किसानों से मुलाकात करते तो मुझे उनकी चिंता करने की जरुरत नहीं होती.’’

भूमि विधेयक का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपसे जमीन ली जाती है तो यह आपकी सहमति के बगैर ले ली जाएगी. इसका कोई सोशल ऑडिट नहीं होगा.’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अगर पांच वर्ष, दस वर्ष, 15 वर्ष और 50 वर्ष बाद भी काम शुरु नहीं होता तो आपको आपकी जमीन वापस नहीं मिलेगी.’’ वह मोदी सरकार द्वारा लाए गए भूमि विधेयक का जिक्र कर रहे थे जिसमें 2013 के कानून में कई बदलाव किए गए हैं.

अमेठी से 44 वर्षीय सांसद ने पदयात्रा समाप्ति से पहले वाडियाल गांव में किसानों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चिंता की बात है कि सत्ता में एक वर्ष पूरा करने जा रही भाजपा सरकार काफी तेजी से विधेयक को लागू करना चाहती है.

उन्होंने आरोप लगाए कि सरकार एसईजेड में अप्रयुक्त हजारों एकड जमीन का उपयोग नहीं कर रही है लेकिन किसानों की जमीन छीनने का प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें